मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी। महिला सीएसपी संचालक के साथ छिनतई का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे मुख्य सड़क पर घटना घटित होने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार बुलेट पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पंडौल की रोजी झा की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार ग्रामीण बैंक से जुड़े सीएसपी संचालक रोजी झा ने पुलिस को बताया कि बुलेट सवार दो अपराधियों ने सोने की जेवरात छीनकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...