सीतापुर, मई 24 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव थाने में तैनात महिला सिपाही शशिप्रभा से सीएचसी में डॉक्टर द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगा है। सिपाही चोटिलों को लेकर सीएचसी हरगांव चिकित्सकीय परीक्षण के लिए गयी थीं। वहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ रवि भार्गव अपने आवास में मौजूद थे। डाक्टर को बुलाने के लिए वार्ड ब्वॉय ने दो बार फोन किया फिर भी चिकित्सक के न आने पर महिला आरक्षी शशिप्रभा ने फोन किया। शशि प्रभा का आरोप है कि आते ही डॉक्टर रवि भार्गव आपे से बाहर होकर भड़क गए और अनाप-शनाप कहते हुए बांह पकड़कर बाहर निकाल दिया, जिससे वह गिरते गिरते बची और चिकित्सकीय परीक्षण करने से मना कर दिया। कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के लिए दो बजे के पहले आया करो। इसके बाद महिला आरक्षी ने थानाध्यक्ष को जानकारी दी। उन्होंने कस्बा इंचार्ज लल्ला गोस्वामी को मौके प...