लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट के एक थाने में तैनात महिला सिपाही को फोन कर शोहदा धमकी दे रहा है। उस पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। विरोध पर फोटो को एडिटकर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बाजारखाला थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह अलग-अलग स्थान बता रहा है। महिला सिपाही क्षेत्र की रहने वाली है। उसने तहरीर देकर बताया कि चार माह से एक सिरफिरा शोहदा उन्हें लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहा है। उसके कई नंबर वह पहले भी ब्लाक कर चुकी हैं। वह उन पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। एक्सीडेंट में हत्या करा...