लखनऊ, अगस्त 17 -- त्रिवेणीनगर में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर महिला सिपाही का मकान मालिक से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान मालिक के बेटों ने उसे जमकर पीट दिया और छेड़छाड़ की। मदेयगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता शहर के एक थाने में तैनात है। त्रिवेणीनगर में किराए पर रहती है। आरोप है कि शुक्रवार शाम कमरे में बैठी थी। इस बीच मकान मालिक पहुंचे और बाहर खड़ी गाड़ी को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विरोध पर उनके दोनों बेटे आ गए। उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद पीट दिया। छेड़छाड़ की। सूचना पर जब तक मदेयगंज पुलिस पहुंची, आरोपी भाग निकले। इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...