गया, जुलाई 11 -- मधुबनी जिला पुलिस बल में कार्यरत महिला सिपाही प्रिया कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। झांसा देकर ठगों ने उनके बैंक खाते से 1,14,940 की अवैध निकासी कर ली। इस मामले में पीड़िता के बयान पर गया जी शहर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला सिपाही प्रिया कुमारी वर्तमान में अवकाश पर हैं। मानपुर कुम्हार टोली में अपने घर पर रह रही हैं। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को वह मानपुर स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने स्टेट बैंक एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने गई थीं। निकासी के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। कई प्रयासों के बावजूद कार्ड नहीं निकला। उन्होंने एटीएम गार्ड के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें किरानी घाट स्थित स्टेट बैंक शाखा के गार्ड मिश्रा जी से संपर्क करने को कहा। काफी प्रयासों के ब...