अलीगढ़, जून 27 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक महिला और उसके साथी को 5 किलो 820 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत गुरुवार सुबह पौने 11 बजे मथुरा रोड स्थित करबन नदी से दो बैग के साथ दिखाई दिए महिला और पुरुष को पकड़ा और बैगों की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर गांजे का वजन कराया तो उसका वजन 5 किलो 820 ग्राम निकला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास शर्मा पुत्र गंगाशरण शर्मा निवासी सुखरावली थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ और महिला ने अपना नाम अंजू पत्नी कृष्णा निवासी मैत्रू डेरा थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद बताया। बकौल, इंस्पेक्टर महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे कई साल पहले छोड़ दिया है। ससुराल की तरफ से ...