बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच, संवाददाता। महिला साइबर ठग की दोस्ती में फंस एक युवक ने लाखों रूपये गंवा दिए। जब ठगी का अहसास हुआ। तो साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत के बाद अब एफआईआर दर्ज कराई है। दरगाह थाने के गुलाम अली पुरा निवासी आयुष कुमार सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह का इंस्ट्राग्राम पर अंजलि नामक युवती से सम्पर्क हुआ। उसने आयुष को अपना व्हाटस एप नम्बर दे दिया। दोनों में दोस्ती हो गई। अंजलि ने बताया कि वह आन लाइन धन कमाने का जरिया बना लिया है। उसने आयुष को आन लाइन धन लगाए जाने को प्रेरित किया। जिस पर आयुष ने दिए गए कस्टमर सपोर्ट बैंक एकाउंट पर लगाए जाने पर लाभ हासिल करने पर रकम विड्राल होने पर लालच बढ़ता गया। इस पर आयुष ने पिता के करंट एकाउंट से कर्ज लेकर रकम लगभग 20 लाख रुपये की रकम लगाई। उधर से लाभ दर्शाने पर जब आयुष ने धन निकालने का प्रयास...