बिजनौर, जून 14 -- नहटौर। बेगराजपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबन्द की कार्रवाई कर दी है। वही गांव में दोनों पक्षों में शांति बनी हुई है। बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर बेगराजपुर में दो पक्ष में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। विवाद के मामले में आधा दर्जन से अधिक वीडियो वायरल हुई। पुलिस ने वायरल वीडियो व तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मामले में जीशान और अजीमुद्दीन का शांति भंग में चालान कर दिया था। मामले में दोनों पक्षों में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने महिला सहित 10 लोगों के खिलाफ 107/16 कारवाई की है। पुलिस ने बताया गांव में पूरी तरह से शांति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...