गोरखपुर, नवम्बर 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर अतरिया की रहने वाली रागिनी निषाद की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। रागिनी निषाद ने बताया कि 9 नवंबर को वह कंबाइन मशीन लेकर धान कटवाने के लिए खेत में जा रही थीं। इसी दौरान मशीन का एक पहिया पड़ोसी अभयानंद चौहान के खेत में चला गया। मामूली विवाद को लेकर अभयानंद चौहान, उनकी बहन माया चौहान और विनय चौहान गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। रागिनी के अनुसार,तीनों ने न सिर्फ उनके साथ हाथापाई की, बल्कि उन्हें बचाने आए योगेश को भी पीटा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...