लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने शिक्षिका समेत दो लोगों के खातों से 4.21 लाख रुपये पार कर दिए। यह मामले गोमतीनगर विस्तार व पारा थाना क्षेत्र के है। पुलिस दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर क्रासिंग निवासी महेश दत्त पांडेय के मुताबिक कुछ दिन पहले टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया गया। जालसाज ने टॉस्क पूरा करने पर रुपये देने का वादा किया। शुरुआत में टॉस्क कराकर रुपये दिए, लेकिन बाद में प्रीपैड टॉस्क बताकर कई खातों में 4.06 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, पारा के राजाजीपुरम स्थित राम विहार कॉलोनी निवासी आकांक्षा तिवारी ने बताया कि 12 नवंबर को प्रिंसिपल के व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। जिसमें 50 हजार रुपये की मांग की गयी। पीड़िता ने खाते में 15 हजार रुपये भेज दिए। संपर्क ...