बक्सर, जुलाई 2 -- कृष्णाब्रह्म। लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। बुधवार को स्थानीय पुलिस ने कृष्णाब्रह्म बाजार से उड़ियानगंज गांव निवासी सत्येन्द्र नट, सुकर नट व एक महिला को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केस दर्ज होने के बाद से ही वे फरार चल रहे थे। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी के लिए कृष्णाब्रह्म पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन वे हर बार चकमा देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार को दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली कि महिला के साथ आरोपित दोनों व्यक्ति अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना के सत्यान के बाद पुलिस की एक टीम फौरन रेखांकित स्थान की तरफ रवाना हो गई। वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने प...