नोएडा, मई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। युवक ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिला सहकर्मी पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-66 के मामूरा में रहती है और सेक्टर-58 स्थित एक कंपनी में काम करती है। वह जिस कंपनी में काम करती है, उसमें शशिकांत भी काम करता है। महिला का आरोप है कि आए दिन शशिकांत उसे परेशान करता है। उसने महिला का फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया और उसका निजी नंबर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यही नहीं, आरोपी शशिकांत ने महिला के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक बातें भी लिखीं। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से महिल...