सीवान, अगस्त 12 -- सीवान। जिले के भगवानपुर हाट के सुघरी के रहने वाले ऑक्सीजन बैंक के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने महिला को सिलाई मशीन उपलब्ध करायी। सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत घोघिया गांव में पुतुल कुमारी को स्वरोजगार के एक सिलाई मशीन दिया गया। पटना से पहुंचे गौरव राय ने बताया कि उनका यह अभियान धीरे - धीरे पूरे बिहार में फैल गया है। इस समूह ने करीब 307 साइकिलें, 238 सिलाई मशीनें व 135 स्कूलों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीनों को लगवाया है। इस अवसर पर संजीव भारद्वाज, चंदन कुमार, उज्जवल, रविरंजन, जयप्रकाश चौधरी व कैलास चौधरी आयुष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...