कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत बुधवार को जिलेभर की पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बहू-बेटियों को नए आपराधिक कानूनों व अन्य के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। महेवाघाट के बैरागीपुर, कौशाम्बी के आमाकुआं, सरायअकिल के रघुराज सिंह मेमोरियल कॉलेज, कड़ाधाम के कुबरी घाट-शीतलाधाम, सैनी के चक मानिकपुर, पश्चिमशरीरा के बैंक क्षेत्र, चरवा के विद्यालय समेत दर्जनों स्थानों पर अभियान चलाया गया। महिलाओं, युवतियों और किशोरों को नए कानून के साथ गुड टच-बैड टच, जीरो एफआईआर व ई एफआईआर, साइबर फ्रॉड से बचाव, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। महिला थाना की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर शोहदों की चेकिंग की तथा छात्राओं को त्वरित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर बताए। पुलिस अधीक्षक राजे...