लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- पसगवां ब्लाक संसाधन केंद्र पर बीईओ संजीव भारती के निर्देशन में स्पेशल प्रोजेक्ट सेल्फ एस्टीम व मीना मंच के अंतर्गत पावर एंजल के सशक्तिकरण के लिए दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सुगमकर्ताओं की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र बहादुर सिंह एवं गरिमा कुशवाहा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की पहली बैच में 51 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान मीना मंच का गठन, मीना मंच के उद्देश्य, सामाजिक व्यवहार व सामाजिक जुड़ाव आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सुगमकर्ता पूर्ति अग्रवाल ऋतु मेहरा ,अर्चना शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव व विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...