प्रयागराज, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किरण प्रेरणा संकुल स्तरीय गठित समितियों को प्रोत्साहन के लिए बहादुरपुर ब्लॉक में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने कहा, 21वीं सदी महिला सशक्तीकरण का है। केंद्र और प्रदेश सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। ‌आजीविका मिशन के तहत महिलाएं स्वावलंबी बन सकें, इसके लिए सक्रिय स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के माध्यम से धन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि पति-पत्नी दोनों कमाते हैं तो न सिर्फ उनके परिवार का विकास होगा अपितु देश भी विकसित राष्ट्र की ओर उन्मुख होगा। सांसद ने देश की मजबूती के लिए आगामी पर्वों पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख अरूणेंद्र यादव डब्बू ने कहा, किरण प्रेरणा संकुल की क‌ई समितियां अच्छे उत्पाद बना रही हैं। ऐसे समितियों की पहचान के लिए...