दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। जदयू महिला जिलाध्यक्ष ललिता झा ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। इस फैसले को लागू करने के साथ ही बिहार सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है। श्रीमती झा ने कहा यह सिर्फ आरक्षण नहीं, आत्मनिर्भरता का अधिकार है। यह सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच है, जो बिहार की हर बेटी को हक और सम्मान दोनों दिला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...