शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- शहर के चिकित्सा जगत में उस समय हलचल मच गई जब स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका अग्रवाल ने अपने न्यूरोसर्जन पति डॉक्टर कुमार नितीश पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और विदेशी महिला से संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए। डॉक्टर दीपिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की पूरी दास्तां साझा करते हुए न्याय की गुहार लगाई। डॉ़ दीपिका जिले की राधे कुंज कॉलोनी, चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं। उन्होंने मीडिया के सामने खुलासा किया कि, उनका विवाह डॉक्टर कुमार नितीश से हुआ था, जो पेशे से न्यूरोसर्जन हैं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके ऊपर दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया। डॉ. दीपिका ने आरोप लगाया कि, उनके पति का किसी विदेशी महिला से अवैध संबंध है और उसी के चलते वे उन्हें तला...