सहारनपुर, मई 19 -- कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित महिला समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी को न्यायालय से वारंट जारी हुए थे। कोतवाली पुलिस ने वारंटियों में डेहरा गांव निवासी रेखा, राजवीर, लाल्ली, तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी नरेंद्र, गांव रणखंडी गुलाल पट्टी निवासी राहुल, गांव अंबहेटा शेखां निवासी अमित कुमार, गांव खजूरी निवासी नरेंद्र, गांव भायला खुर्द निवासी लोकेश, गांव कपूरी गोविंदपुर निवासी बाबूराम, गांव बंहेडा खास निवासी इनाम, गांव फुलास अकबरपुर निवासी नईम, गांव फतेहपुर उर्फ सांपला दीवड़ा निवासी मोनू, मुनेश, मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी वसीम, साबिर, कोहला बस्ती निवासी मुनीर, कायस्थवाड़ा (मुलतानियान) निवासी परवेज, मेहरजमा, मिश्रा कॉलोनी निवासी अक्षय शर्मा, म...