लखीसराय, अप्रैल 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से देसी-विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन के निकट से बेगूसराय जिला के बलहपुर गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र अमन कुमार को रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के चार बोतल समेत कुल तीन लीटर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से बेगूसराय जिला के अकबरपुर पुरानीडीह गांव निवासी बबलू सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को साथ रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के दो बोतल कुल डेढ़ लीटर विदेशी शराब, हलसी थाना क्षेत्र के कंचनपुर सांढमाफ से स्थानीय निवासी अरविंद चौधरी की पत्नी रूबी द...