लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वहान स्विफ्ट डिजायर कर भी जब्त किया है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के निकट गुप्त सूचना के आधार पर जमुई जिला के मिसिर विगहा वार्ड संख्या सात निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र अनूप यादव को लग्जरी वाहन स्विफ्ट डिजायर से रॉयल स्टेग 750 एमएल के 108 बोतल कुल 81 लीटर विदेशी एवं हलसी थाना क्षेत्र के ही साढ़माफ गांव से स्थानीय निवासी पंकज चौधरी की पत्नी शर्मिला देवी को 16 लीटर अवैध महुआ चुलाई देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गि...