गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला समेत दो लोगों के साथ 2.87 लाख रुपये की ठगी का डाली। दोनों पीड़ितों ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। कविनगर थाना क्षेत्र में एनएच-नौ स्थित महागुनपुरम सोसाइटी में रहने वाली सुदिप्ता का कहना है कि उनके साथ 28 अप्रैल 2023 को टेलीग्राम लिंक के माध्यम से साइबर ठगी की गई। जालसाजों ने उनके खाते से 2,74 लाख रूपये निकाल लिए। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश मिलने पर फर्जीवाड़े का पता चला। इसके अलावा दूसरे मामले में गोविंदपुरम निवासी हिमांशु मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि ठगों ने उनके स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से चार बार में 13330 रूपये ऑनलाइन होटल बुक करने के नाम पर ठग लिए। कविनगर पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गय...