संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- नाथनगर। महुली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव की एक महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ गाली व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी सुमित्रा देवी पत्नी चंद्रभान ने महुली थाने में दिये तहरीर में बताया है कि बुधवार की दोपहर 1:30 बजे गांव के अमन पुत्र सत्यनारायण गौड व मालती पत्नी राजमन उनकी बेटी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान-माल की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अमन व मालती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...