लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला उत्पाद पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक महिला समेत तीन शराब तस्कर एवं 11 शराबी को गिरफ्तार किया। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव से स्थानीय निवासी स्व प्रभु चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी को 10 लीटर अवैध देसी, किऊल थाना क्षेत्र के किऊल से पश्चिम बंगाल के वर्तमान निवासी अजय मांझी की पत्नी अनु देवी को 10.080 लीटर अवैध विदेशी एवं बढ़िया थाना क्षेत्र के तहाड़िया गांव से स्थानीय निवासी कामेश्वर दास के पुत्र सोनू कुमार दास को दो लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। किऊल थाना क्षेत्र से टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी मो इस्माइल के पुत्र मो जानू ,आसनसोल निवासी...