शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- पुवायां। नाहिल गांव निवासी माया देवी ने गांव के ही प्रमोद, वागेश और प्रमोद की पत्नी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। माया देवी का आरोप है कि 16 जुलाई की शाम चार बजे जानवर बांधने और चारपाई डालने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रमोद पुत्र सियाराम, वागेश पुत्र प्रमोद और प्रमोद की पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...