अररिया, मई 10 -- फारबिसगंज। फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर के लोगों से मिली सूचना के आधार पर मो. रिजवा, रविदा खातून और फारुण को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध फारबिसगंज थाना में मामला दर्ज था एवं इनके पास से 7 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक बरामद हुआ था। उक्त छापामारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई कुमारी बबिता,आकाश कुमार एवं बीएमपी के जवान सुबोध कुमार मंडल,विकास मिश्रा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...