लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, हि.प्र.। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को तीन महिला समेत चार शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी के साथ देसी शराब भी बरामद किया। उत्पाद सर्विस सेंटर गुड्डू कुमार ने बताया कि पीढ़ी बाजार थाना क्षेत्र के खैरी महसूनी गांव से स्थानीय निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार को 5 लीटर अवैध महुआ चुलाई देसी शराब एवं किऊल थाना क्षेत्र के किऊल नदी से पटना जिला के फुलवरिया गांव निवासी शिव चौधरी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी को 20 लीटर, रामजी साहनी की पत्नी चंपा देवी को 25 लीटर एवं लालजी साहनी की पत्नी मुन्नी देवी को 25 लीटर अवैध बियर के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला से स्थानीय निवासी स्व भुनेश्वर केवट के पु...