देवघर, मई 3 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली भेड़वा निवासी गुड्डू विश्वकर्मा ने मोहल्ले के ही सुरेश राजवार, प्रकाश राजवार, शुभम राजवार और सुरेश राजवार की पत्नी पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। गुड्डू ने सुरेश राजवार पर अपने घर में शराब, गांजा, ताड़ी बिक्री करने का आरोप लगाया है। पुलिस से कहा है कि सुरेश उससे 200 रूपए पाता था। जब घर आ रहा था तो सुरेश गाली गलौज करते हुए नामजद आरोपियों के साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस से कहा है कि नामजद आरोपी काफी दबंग किस्म का है, सभी जानलेवा धमकी दिए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...