सहारनपुर, जून 27 -- नागल। आमकी दीपचंद पुर निवासी एक युवक ने अपने ही गांव की एक महिला समेत चार युवकों पर उधार दिए मोबाइल के रुपये मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रशांत ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के एक युवक को अपना मोबाइल किस्तों पर दिया था। युवक समय से किस्त नहीं दे रहा था। गुरुवार दोपहर जब उसने किस्त के रुपये मांगे तो आरोप है कि युवक ने गाली गलौच कर मारपीट की। कुछ ही देर बाद युवक की मां व उसके तीन साथियों ने भी मारपीट की। उधर, आरोपी युवक की मां ललतेश ने भी प्रशांत सहित उसके साथियों पर बेटों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...