देवरिया, नवम्बर 15 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक रास्ते एवं भूमि विवाद को लेकर दो दिन पूर्व हुई मारपीट में पुलिस ने महिला समेत एक दर्जन लोगों पर मारपीट सहित एससी एसटी का केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के पड़री झिल्लीपार गांव में बुधवार की सुबह सार्वजनिक रास्ते को लेकर हुई मारपीट में गब्बू लाल, सर्वजीत, दीपक कनौजिया, बच्ची देवी घायल हुई थी। बाबूलाल एवं सर्वजीत का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में दीपक कनौजिया की तहरीर पर मनीष राजभर, अनीष, धनेश, सत्य प्रकाश, महेश, रागिनी, कमली, शांति, पुष्पा, शारदा, नीतू एवं संगीता पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...