देवरिया, जून 13 -- खुखुन्दू,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विवाद से संबंधित मामले में पंचायत व सुलह समझौता कर घर जा रहे व्यक्तियों से रास्ते में हुई मारपीट के मामलों में पुलिस ने महिला समेत आठ लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के लखना टोला पांडेपुर में 10 जून की सुबह भूमि विवाद में मकान की बरजा निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक पक्ष से नरेंद्र कुमार ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया था। नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पंचायत व सुलह समझौता कर घर जाते समय रास्ते में विपक्षियों ने मेरे पिता रामदेव एवं भाई शैलेंद्र कुमार व आदर्श कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में रविंद्र कुमार, अमित, संजीव, सनी, हरींद्र प्रसाद, राजेश कुमार, इसरावती देवी एवं आरती के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज ...