अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। माहेश्वरी महिला समिति ने रविवार को आगरा रोड स्थित गेस्ट हाउस में माहेश्वरी दीपोत्सव मेले का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सरला सादानी ने शुभारंभ किया। विनिता राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रजनी हरकुट, जिला सचिव बीना गोदानी, अध्यक्ष सुधा हरकुट, सचिव शशि माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मीरा माहेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मेले में दीपावली का सजावट का सामान, घरेलु सामान, परिधान समेत 40 दुकानें लगाई गईं। मेले में होने वाली आय को समाज सेवा में खर्च किया जाएगा। इस दौरान गीतिका माहेश्वरी, रूपाली माहेश्वरी, सोनिया, रिमझिम, ज्योति माहेश्वरी, मुस्कान माहेश्वरी, शिखा माहेश्वरी, सुषमा माहेश्वरी, लता माहेश्वरी ने स्टॉल लगाईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...