गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा, शिक्षक सभा, लोहिया वाहिनी , अनुसूचित प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक लोहिया मुलायम सिंह यादव कार्यालय बंसी बाजार पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा यादव की अध्यक्षता में हुई। सर्वसहमति से सदर विधानसभा सपा महिला सभा का महासचिव पद पर पुनीता सिंह खुसबू को सदर विधानसभा का महासचिव पद पर नियुक्ति किया गया है। उन्होने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिली है। उसे ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। इस दौरान लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, कमलेश यादव भानु, रीना यादव, उपाध्यक्ष कंचन रावत, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...