रामपुर, मई 28 -- टांडा। नगर के मोहल्ला मरघटी निवासी और वार्ड आठ की सभासद भानवती के निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय पर मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके अलावा मृतका के घर जाकर परिवार के लोगों को नपा अध्यक्ष साहिबा सरफराज, ईओ पुनीत कुमार एवं सभासदों ने संवेदना व्यक्त की। शोक सभा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज, अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, वरिष्ठ लिपिक धनीराम, लेखा लिपिक, सभासद एम सगीर, तस्लीम पहलवान, रईस उर्फ भूरा, मेराजुल इस्लाम, मसरूर हुसैन, वसीम अंसारी, वसीम अहमद, शिव प्रसाद सैनी, अकील राणा, साकिब मजीद, शफीक अहमद, मोहम्मद हारुन, और अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...