फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर, हथगाम। अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों का बखान किया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इससे पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व ईओ रविंद्र कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों का बखान किया गया। इस मौके पर विनय तिवारी, विवेक नागर, ऋतिक पाल, अतिश पासवान, गुड्डू यादव, आफताब अहमद, शादाब अहमद, अरुण यादव, अमर सिंह, राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, मो.हबीब आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पंचायत हथगाम के सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके बलिदान, शौर्य, पराक्रम की चर्चा की गई। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सफाई म...