बदायूं, अक्टूबर 8 -- नगर के ग्राम देवता मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई कर्मी राखी, संतोष, महिमा को चेयरमैन ज्योति रानी ने सम्मानित किया। चेयरमैन ज्योति रानी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हमें सिखाया कि जीवन के हर अंधकार को ज्ञान, कर्म और सत्य से प्रकाशित किया जा सकता है। उनके विचार आज भी हमें धर्म, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर चेयरमैन पति अरविंद रावत, अनिल सिंह, अशोक गुप्ता, कृष्णवीर रावत, आदि नगर वासी मौजूद रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...