जहानाबाद, अप्रैल 26 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर खड़ी महिला संवाद वाहन से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति को उड़ा ले गए लेकिन वहां वाहन के पास रह रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस मामले में इंपैक्ट कम्युनिकेशन कंपनी नोएडा के समन्वयक अमित निगम के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि 25 अप्रैल की रात महिला संवाद आयोजन हेतु उक्त वाहन को लाया गया था। रतनी प्रखंड मुख्यालय पर वाहन लगाने के लिए हम लोगों को जगह आवंटन किया गया था। आवंटित जगह पर हम लोग वहां वाहन लगाकर खाना खाए और उसी के बगल में सो गए सुबह जब हम लोग महिला संवाद वाहन पर काम करने हेतु निकलने लगे तो देखा कि वाहन का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा हुआ एक जनरेटर एक प्...