सीतामढ़ी, मई 20 -- सीतामढ़ी। जिले के पुपरी प्रखंड के झझीहट पंचायत स्थित आयुष जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें 207 महिलाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पुपरी के बीडीओ सुगंध सौरभ ने महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा समाधान का भरोसा दिलाया। मुख्यत: सामुदायिक पुस्तकालय,स्ट्रीट लाईट, सड़क निर्माण व अन्य मांगें रखी।आंगनबाड़ी केंद्र की मांग, सामुदायिक भवन, सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने आदि की मांग की गई। जीविका के जिला प्रबंधक संचार अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में 18 अप्रैल से सभी 17 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था। अब तक कुल 1323 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया चुका है, जिसमें अभी तक 2 लाख 24 हजार से अधिक महिलाए भाग ले चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...