सीवान, अप्रैल 28 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड की रिसौरा पंचायत के शांति महिला जीविका ग्राम संगठन में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीपीएम सुभाष कुमार ने बताया कि संवाद कार्यक्रम जीविका दीदी व अन्य दीदियों ने पंचायत स्तर पर ग्रामीण हाट बनाने की आकांक्षा जाहिर की है। इससे महिलाओं को अपने सामानों की बिक्री के लिए बाजार आसानी से मिल जाएगी। इससे महिलाओ को अपने सामानों का उचित मूल्य पर खरीद बिक्री करने में सुविधा मिलेगी। खासकर सब्जी, फल एवं अन्य खाद्य पदार्थों की खरीद बिक्री करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने पंचायत स्तर पर डेयरी फॉर्म की स्थापना की मांग की है। इससे किसान अपने डेयरी केंद्र पर अपना दूध उचित मूल्य पर बेच पाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने बच्चों के विकास...