मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग की पहल 'महिला संवाद' अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं की सशक्त आवाज बन चुका है। बुधवार को महिला संवाद के 13वें दिन जिले के 12 विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं और किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खुलकर अपनी बातों को रखा। खड़गपुर प्रखंड के गांव गोबड्डा और बहिरा में उजाला एवं तिरंगा जीविका महिला ग्राम संगठन के महिला सदस्यों के साथ आयोजित संवाद में महिलाओं ने समाज और गांव के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए। कंचन दीदी ने खड़गपुर अस्पताल में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की मांग की, वहीं शांति दीदी ने कोल्ड स्टोरेज तथा छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट देने की आवश्यकता जताई। जबकि, वीणा दीदी ने छोटे सरकारी कार्य जीविका को दिए जाने की मांग की। वहीं, अस...