जहानाबाद, मार्च 8 -- करपी । निज संवाददाता । राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, चंद्रदेव रविदास, बिगन यादव, वीआईपी पार्टी के संजय पासवान, मोहम्मद इलियास अंसारी समेत अन्य नेताओं ने करपी, भुआपुर, कोचहसा, जय मंगल बीघा, खजूरी, रामापुर, भुआपुर समेत दर्जनों गांव में जाकर महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। नेताओं ने इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर कहा कि बापू सभागार में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद में बड़ी संख्या में क्षेत्र से महिलाएं पटना के लिए रवाना होगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के साथ संवाद किया जाएगा। महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा र...