मोतिहारी, अप्रैल 20 -- पताही (एसं) पताही प्रखंड के बोकाने खुर्द में शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत की जीविका से जुड़े महिलाओ सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम बोकाने खुर्द की गिरिजा ग्राम संगठन की अगुआई में हुआ। ज्ञात होकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 अप्रैल को गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो आगामी दो माह तक समस्त बिहार में घूम घूम कर बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगी। इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को पताही प्रखंड के बोकाने खुर्द में महिला संवाद की गाड़ी पहुंची और महिलाओ को जानकारी दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत ने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के बोकाने खुर्द में महिला संवाद कार्यक्रम का आ...