भागलपुर, अप्रैल 22 -- ठाकुरबाड़ी मैदान भ्रमरपुर में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदीयों के साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जीविका दीदीयों के माध्यम से गांव की सबसे बड़ी समस्या नाला का रखा गया, माता रानी जीविका समूह की सदस्य रंजीता गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण जीविका के लिए पलायन कर रहे हैं। इसके लिए सरकार गरीब के लिए छोटे-छोटे गृह उद्योग जैसे अचार, पापड़, बरी, अच्छे नस्ल की बकरी पालने में सरकार के द्वारा प्रशिक्षण से रोजगार से जोड़ने का काम करें, तो हम गरीब महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...