मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर,एक संवाददाता। मुंगेर जिले में बीते 18 अप्रैल से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 656 ग्राम संगठनों तक यह अभियान सफलतापूर्वक पहुंच चुका है। 6 संवाद रथों के माध्यम से प्रतिदिन 12 ग्राम संगठनों में स्थानीय जीविका दीदियों के साथ संवाद आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनके आकांक्षा व मुद्दों को जिला एवं राज्य स्तर पर साझा करना है। इसी क्रम में बुधवार को भी सदर प्रखंड के मय पंचायत, जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत और धरहरा प्रखंड के इटवा पंचायत में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया। सदर प्रखंड के कार्यक्रम में 168 दीदियों ने, जमालपुर में 239 दीदियों एवं अन्य ग्रामीणों ने और धरहरा में जीविका दीदियों...