रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- रुद्रपुर। महिला श्रमिक को धमकी और गाली-गलौज मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र निवासी एक महिला श्रमिक ने बताया कि 16 सितंबर की रात उनके मोबाइल पर पड़ोस के ही रहने वाले निखिल गंगवार पुत्र शरन गंगवार, सूरज पुत्र प्यारेलाल और हरपाल चौधरी पुत्र नामालूम फोन कर उन्हें और उनके पति को धमकी देकर कहा कि अगर उन्होंने सिडकुल की एक कंपनी समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ श्रम न्यायालय काशीपुर में चल रहे मुकदमे वापस नहीं लिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। आरोप लगाया कि इन लोगों ने गाली-गलौज भी की। आरोप है कि इससे पहले कंपनी के सुरक्षा हेड ने भी उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था। महिला ने कंपनी मालिक, सुरक्षा हेड और फोनकर्ताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगात...