रुडकी, जून 22 -- सामाजिक संगठन रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने सलेमपुर स्थित निशांत इंडस्ट्री में रविवार को महिला श्रमिकों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उन्हें सैनेटरी पैड वितरित किए। कार्यक्रम में क्लब प्रोजक्ट चेयर रोटेरियन सविता सिंह ने बताया कि क्लब का उद्देश्य केवल समाज सेवा के साथ स्वछता और जागरूकता के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करना है। रोटेरियन राधिका अग्रवाल ने श्रमिकों से संवाद करते हुए उन्हें समझाया कि परिवार का ध्यान रखने के लिए बहुत आवश्यक है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्लब सचिव रोटेरियन अरुणिमा सिंह ने राकेश भारद्वाज और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...