देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के सिंह द्वार के पास शनिवार शाम को एक महिला श्रद्धालु गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी 40 वर्षीय रीना वर्णवाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिंह दरवाजा की ओर से बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रही थी, तभी असंतुलित होकर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिजन तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...