गोपालगंज, मई 16 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान विगत सोमवार को एक महिला श्रद्धालु की सोने की चेन चोरी हो गई। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेलथरा रोड निवासी इंद्रावती देवी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में इंद्रावती देवी ने बताया कि बीते सोमवार को वह थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करने आई थीं। पूजा के बाद जब वह रहसु मंदिर की ओर जा रही थीं, तभी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन निकाल ली। चोरी की घटना का पता चलने पर उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...