रुडकी, जुलाई 20 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रही एक महिला श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत गई। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मेरठ के बक्सर निवासी जिया (22) पुत्री सोनित हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर वापस लौट रही थी। बीती रात जैसे ही वह कलियर क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और उसके परिजनों को सूचना दी। इसी बीच उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ...