वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालिसपुरा में हैदराबाद की श्रद्धालु तुलसी की 30.5 ग्राम की सोने की चेन महिला उचक्का ले भागी। गिरोह की एक महिला पुलिस के हाथ लगी है। तुलसी अपने परिजनों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। खालिसपुरा गली में अधिक भीड़ थी। इस दौरान चार महिलाएं धक्का मुक्की करते हुए तुलसी के ऊपर गिर पड़ीं। इस दौरान तुलसी की चेन नोच लीं और भागने लगीं। शोर मचाने पर लोगों ने एक महिला को पकड़ लिया। उसे दशाश्वमेध पुलिस को सौंपा गया। तलाशी में उसके पास एक सोने की चेन मिली लेकिन वह तुलसी की नहीं थी। भाई सुदर्शन की तहरीर पर दशाश्वमेध पुलिस ने केस दर्ज किया है। सुदर्शन के मुताबिक चेन करीब ढाई लाख रुपये की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...